गोगा जहारवीर महाराज का नेजा (छडी) कोनगर परिक्रमा करायी

गौरव सिंघल, देवबंद (सहारनपुर)। गोगा जहारवीर महाराज का नेजा (छडी) को आज बैडबाजों और ढोल-नगाडों के साथ धूमधाम से नगर परिक्रमा करायी गयी। नेजा (छडी) की नगर परिक्रमा कश्यप कालोनी, रेलवे रोड से शुरू होकर तांगा स्टैंड, शाहजीलाल, गुज्जरवाडा से होते हुए भूमियाखेडा मंदिर पर पहुँची जहां पूजा-अर्चना के बाद हाईवे से होते हुए मजनूवाला रोड, बलजीत कालोनी पर अन्शू उपाध्याय के निवासी म्हाडी पर पहुँची, जहां पर भजन-कीर्तन हुआ और मनमोहक झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र रही। भक्तों ने पुष्प वर्षा कर झांकियो का स्वागत किया। इस अवसर पर नानू भगतजी, सुभाष कश्यप, रविन्द्र कश्यप एडवोकेट, सतीश कश्यप, प्रध्मु कश्यप, सुरेंद्र कश्यप, धर्मपाल,महेंद्र धीमान, अमन कश्यप, राजकुमार, मुकेश, गौरव, कुसुम कश्यप आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post