सभासदों की मांग पर विद्युत निगम ने बिजली कटौती के समय में परिवर्तन किया

गौरव सिंघल, देवबंद। नगर पालिका परिषद देवबंद के सभासदों की मांग पर विद्युत निगम ने बिजली कटौती के समय में परिवर्तन कर दिया है। मांग पूरी करने पर सभासदों ने विद्युत निगम के एक्सईएन धीरेंद्र कुमार सिंह को सम्मानित किया है। 

बता दे कि नगर पालिका परिषद देवबंद के सभासदों ने बीती 29 जुलाई को विद्युत निगम के एक्सईएन धीरेंद्र कुमार को ज्ञापन देकर सुबह 8 बजे से 9 बजे और शाम को 2.45 से 4.45 बजे तक कटौती के समय को बदलने की मांग की थी। सभासदों का कहना था कि इसकी वजह से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ती है, क्योंकि अधिकांश स्कूलों में जनरेटर की व्यवस्था नहीं है, जिस कारण बच्चों को गर्मी में कक्षाओं में बैठकर पढ़ने को मजबूर होना पड़ता है। 

सभासदों द्वारा की गई मांग मानते हुए विद्युत निगम ने कटौती के समय में परिवर्तन कर दिया है। सभासदों ने सांपला रोड स्थित विद्युत निगम के कार्यालय पहुंचकर एक्सईएन धीरेंद्र कुमार को बुके भेंट कर सम्मानित करते हुए उनका आभार जताया है। इस अवसर पर सभासद शराफत मलिक, शाहिद हसन, औसाफ सिद्दीकी, रिजवान गौड़, वाजिद मलिक, वसीम मलिक, आसिफ लियाकत आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post