सांसद सुष्मिता देव ने विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री को घेरा

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव ने आधार कार्ड, सिलचर म्युनिसिपल चुनाव,  मुस्लिम पर मुख्यमंत्री की टिप्पणी, फ्लाइ ओवर और सिलचर के समस्या पर सिलचर तृणमूल कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई।  उन्होंने कहा, आधार को लेकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक आधार नागरिकता का प्रमाण नहीं है। सरकार के हालिया बयानों के मुताबिक, यह जन्म प्रमाण पत्र भी नहीं है।आधार कार्ड को लेकर मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा शर्मा का 9 लाख का आंकड़ा उनकी समझ में नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को आधार कार्ड दिलाने के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में केस दायर किया है। और यह मामला अभी विचाराधीन है। उन्होंने राज्य के 21 लाख लोगों को आधार मुहैया कराने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है।  भारत में 182 दिन रहने वाला व्यक्ति आधार बनवा सकता है। ये है मुख्य शर्त  यदि कोई व्यक्ति अपना फिंगरप्रिंट, नेत्रगोलक फोटो और अन्य बुनियादी पहचान दस्तावेज जमा करता है तो उसे आधार मिल सकता है।  सुष्मिता ने कहा सिलचर म्युनिसिपल चुनाव पर कोई रोक नहीं है।  

तीन दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि अगर नागरिक सिलचर म्युनिसिपैलिटी को लेकर केस दायर करें तो चुनाव का रास्ता खुल जाएगा।  तोपखाना के चार लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया है।  सिलचर नगर पालिका के 28 वार्डों के चुनाव में कोई बाधा नहीं है।  मैं शहरी विकास मंत्री और मुख्यमंत्री से पूछ रही हूं कि वे म्युनिसिपल का चुनाव क्यों नहीं करा रहे हैं।  इस दिन उन्होंने कहा, सिलचर नगर पालिका में सिंडिकेट चल रहा है। उन्हें बीजेपी के सिलचर और बराक की परवाह नहीं है।   भाजपा को बराक के विकास की कोई चिंता नहीं है। इस दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की उजान असम में मिया मुस्लिम पर की गई टिप्पणी आगामी चुनावी मुद्दा है। मुख्यमंत्री हिंदू मुस्लिम कार्ड खेलकर चुनाव जीतना चाहते हैं।  इस दिन सुष्मिता ने सिलचर में फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण पर संदेह जताया और सिबसागर में मारवाड़ियों के घुटने टेकने और माफी मांगने की कड़ी निंदा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post