गौरव सिंघल, सहारनपुर। शिवालिक वन प्रभाग की बड़कला रेंज में एक हाथी का शव मिला है। हाथी की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाथी का पोस्टमार्टम कराते हुए सैंपल जांच के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण पता चलेगा। हाथी की मौत की सूचना मिलने के बाद डीएफओ श्वेता सैन बड़कला रेंज के अधिकारियों व कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंची। टीम ने पहले हाथी की मौत का कारण जानने का प्रयास किया, लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो पशु चिकित्सकों का एक पैनल बनाया। इसके बाद पशु चिकित्सकों की म टीम ने हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया और उसका बिसरा जांच के लिए भेज दिया। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी की मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Tags
miscellaneous