शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। रोडवेज के चालक व परिचालकों पर दुव्र्यवहार से लेकर अन्य कई तरह के आरोप अक्सर लगते ही रहते हैं, लेकिन भैंसाली डिपो की एक बस का परिचालक ऐसा है भी जो यात्रियों के लिए देवदूत की तरह काम करता है।
जी हां! हम बात कर रहे हैं भैंसाली डिपो की एक बस के उस परिचालक की, जो यात्रियों के टिकट बनाकर खाली का समय का उपयोग सीट पर बैठकर उंघ कर नहीं, बल्कि यात्रियों को पानी पिलाकर करता है। उक्त के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पता चला कि उक्त परिचालक का नाम प्रमोद है। वह जनपद मुजफ्फरनगर के गांव काद्दीखेड़ा का निवासी है ;जो मुजफ्फरनगर के सांसद हरेन्द्र मलिक का पैतृक गांव भी है।द्ध और प्रतिदिन खतौली से होकर बह रही अपर गंगनहर के किनारे लगे हैंडपम्प से अपने नीजि खर्च पर जुटाए गये कैम्पर में पानी भरकर अपने ही खर्च पर डिस्पोजल ग्लास से यात्रियों को पानी पिलाकर उनकी सेवा करता है।
रोडवेज बस के परिचालक प्रमोद की सेवाभक्ति देखकर शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र विभागीय अफसरों से अपील करता है कि उक्त परिचालक को उसकी सेवा के लिए प्रशस्ति प्रदान करके अपने कर्मचारियों में सेवाभाव विकसित करने का प्रयास अवश्य ही करे। ऐसे लोगों की फोटो और कार्यशैली को विभागीय पोर्टल सहित डिपो के डिस्पले बोर्ड पर भी प्रदर्शित किया जाना चाहिए।