सचिन गुप्ता, खतौली। मेपल्स एकेडमी में हरियाली तीज के उपलक्ष में तीज महोत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोलास के साथ मनाया गया। विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं और खेलों का आयोजन किया गया l प्रधानाचार्य गरिमा सिह ने छात्रों को बताया कि तीज का त्यौहार नारी शक्ति, हरियाली और खुशियों का प्रतीक है। यह त्यौहार मनुष्य को जीवन में खुशिया देता है।
इस अवसर पर महिमा सिंह को मिस तीज क्वीन का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की निदेशक सोनम सिंघल ने सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं को तीज की बधाई दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे शालू, आकांशा, नीलिमा, हिमांशी, साक्षी, सोनिया आदि अध्यापिकाओं का योगदान रहा l अंत में विद्यालय की निदेशक तथा प्रधानाचार्य ने विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया l