इन्नर व्हिल कल्ब ने सीसुब के साथ अंतर्राष्ट्रीय मैत्री दिवस मनाया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। इन्नर व्हिल कल्ब सिलचर, जिला 324 ने 4 अगस्त 2024 को सुतारकांडी (भारत-बांग्लादेश सीमा) करीमगंज में बहुत उत्साह के साथ अंतर्राष्ट्रीय मैत्री दिवस मनाया। इस अवसर पर सुतारकांडी सीमा कमांडेंट श्री संजय सिंह 16 बीएन बीएसएफ मौजूद थे, जिन्होंने समारोह की शोभा बढ़ाई। बीएसएफ के 60 जवानों को आईडब्ल्यूसी के सदस्यों ने फ्रेंडशिप बैंड बांधे।

अध्यक्ष मधुमिता पॉल, उपाध्यक्ष मौसमी साहा, सचिव मधुपर्णा बसाक, कोषाध्यक्ष मौमिता गुप्ता, आईएसओ संपा बानिक आईपीपी सुधा मुंद्रा, पूर्व अध्यक्ष कलिता घोष सीएलसीसी डॉ रूमा पॉल सुबिनिता विश्वास, मोहुल मित्रा, देबाश्री बनिक, डॉ मंजुरी वर्मा जयति बनिक, कार्यक्रम में डॉ. देबस्मिता नाथ और देबोलिना देब शामिल हुईं। श्री सिंह ने गर्मजोशी के साथ सभी सदस्यों का अभिनंदन किया। खुशी जताई कि भारत बांग्लादेश सीमा पर डटे सिपाहियों के साथ आत्मीयता के साथ सुखद क्षण बिताया। इन्नर व्हिल कल्ब की अध्यक्ष मधुमिता पाल ने आभार व्यक्त किया कि इस पावन पर्व पर हमें शौभाग्य मिला। 
Comments