शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में ’’अलविदा’’ थीम पर फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष डी0 फार्मा प्रथम वर्ष के छात्राओं ने अपने सीनियर छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्रों के लिए म्यूजिकल चेयर, डांस सिंगिंग, फनगेम इत्यादि कई प्रकार की फन एक्टिविटी को रखा गया ।
फेयरवेल पार्टी में मोहमद हरीश व निदा जबी को मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल चुना गया। वही ओबैदुल रहमान क़ो मिस्टर हैंडसम व मिस्बाह खान को मिस हैंडसम के टैग से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री राम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डॉ0 गिरेन्द्र कुमार गौतम मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहाइस प्रकार के कार्यक्रम छात्र-छात्रों मे नई ऊर्जा भरने के साथ-साथ छात्रों को उनके अतीत से भी जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि अपने अध्ययन कॉल के दौरान एक छात्र न केवल ज्ञान अर्जित करता बल्कि वह अनुभव भी एकत्र करता हैं जो कि आगे चलकर उस के भविष्य निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिसा लिया तथा कार्यक्रम में सागर, नाजिया, विशुल, दीपस, बदल, अमन कुमार, चन्दरकांत सनी आदि छात्र- छात्रों का योगदान रहा। कार्यक्रम में डी0 फार्मा प्रथम वर्ष व डी0 फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्रों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए अपनी खट्टी मीठी याद एक दूसरे के साथ साझा की। कार्यक्रम में डॉ० जगपाल सिंह, सोनू, साबिया परवीन लोकेश कुमार, ज्योति जैन, अक्षिता, अवि दुबे, आरती, मुस्सयब खान, आरती चोपड़ा, शशी भूषण, उज्वल, शिवम त्यागी, आर्यावर्त, टिंकू इत्यादि अध्यापको का योगदान रहा।