मुख्य मंत्री हिमन्त विश्व शर्मा ने ने धिंग घटना पर दुख जताया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मुख्यमंत्री हिमन्त विश्व शर्मा ने हैलाकान्दी में कहा कि उन्होंने लोकसभा सभा चुनाव में कहा था कि हैलाकान्दी में एक मेडिकल कॉलेज होगा तो आज वे ज़िला कमिश्नर को कहेंगे कि मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन ढुंढे। इसके अलावा आडिटोरियम का काम जल्द ही शुरू होगा।पंचग्राम में इण्डष्ट्रियल पार्क बनाने के बारे में बातचीत चल रही है । सर्किट हाउस भी बनाया जायेगा। असमका बिगड़ते हुए माहौल को देखते हुए पुलिस प्रशासन को कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। धिंग घटना पर कहा कि एक आरोपी को पकड़ लिया है। मोटर साइकिल जब्त है शीघ्र ही दोनों दरिंदो को पकड़ लिया जायेगा। तिनसुकिया घटना पर कहा कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो कानून के अनुसार काम करेंगे, लेकिन असमिया बंगाली मारवाड़ी एवं हिंदी भाषी एक स्वर में हमारा समर्थन करें तथा आपसी समन्वय बनाकर असम के हित में योगदान करें। तीन दिवसीय दौरे में शिलचर के बाद पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कुछ घंटों के लिए हेलाकांडी गये। शनिवार को शिलचर मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम करने के बाद जिला उपायुक्त कार्यालय में विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक मिडिया से बातचीत के बाद बार एशोसिएशन में जाने के बाद वापस गोहाटी जायेंगे। 
Comments