शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी के आदेश तथा सहायक आयुक्त (खाद्य) के निर्देश के क्रम में एफएसडब्लू वाहन के माध्यम से अटल आवासीय विद्यालय में खाद्य सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया गया, जिसमें उन्हें व्यक्तिगत साफ सफाई तथा खाद्य पदार्थ को खरीदते समय तथा उनके प्रयोग के समय सावधानियों के संबंध में विस्तार से बताया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें खाद्य पदार्थ के में मिलावट की जांच हेतु घरेलू तौर तरीके भी बताए गए। कार्यक्रम में 80 विद्यार्थी एवं शिक्षक तथा समस्त स्टाफ उपस्थित था।