नृसिंह अखाड़ा में धूमधाम से जन्माष्टमी पर्व मनाया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। एतिहासिक नृसिंह अखाड़ा में जन्माष्टमी पर्व पर श्री कृष्ण का झुला विशेष रूप से बनाया गया। सारे मंदिरों में श्रंगार एवं सजावट बिजली एवं फुलों से की गई। स्थानीय  गायकों ने लगातार चार घंटे से भजन कीर्तन कार्यक्रम किया जिसमें कई गायकों ने भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर मे बङी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रंंबधन समिति के सचिव विकास सारदा टीम ने दो दिन नृसिंह अखाड़ा को दुल्हन की तरह सजाने के साथ साथ भक्तों के लिए सभी व्यवस्था की। रात बारह बजे भगवान् श्री कृष्ण के जन्म के समय थाली बजाकर उत्सव मनाया गया। पूजारी अर्नेश मिश्रा ने आरती की। आरती के बाद पंजरी का प्रसाद वितरित किया गया। श्याम सुंदर अखाड़ा सहित सभी कृष्ण मंदिरों में मंगलवार को जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post