शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। उपजिलाधिकारी राजकुमार ने आज यहां पहुंचकर एसडीएम का पदभार सम्भाल लिया है। पदभार सम्भालने के बाद उन्होंने कहा कि उनके द्वारा फरियादियों के लिए हर समय खुले हैं, कोई व्यक्ति कभी उन्हें अपनी समस्या बता सकता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी सम्पत्ति पर कब्जा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और उसे चिन्हित करके सम्पत्ति को कब्जा मुक्त तो कराया ही जायेगी, बल्कि कब्जाधारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वतंत्रता दिवस को पूरे धूमधाम और उत्साह के साथ मनायें। उन्होंने कहा कि सुबह तहसील भवन पर ध्वजा फहराया जायेेगा। उन्होंने सभी से अपील की है कि वे स्वतंत्रता दिवस के आयोजनों मे अवश्य भाग लें, इससे देशभक्ति भी भावना और अधिक प्रबल होगी। बता दें कि उनके पास नगरपालिका परिषद खतौली के अधिशासी अधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार है।