हवलेश कुमार पटेल, खतौली। साल में 2011 में नायब तहसीलदार के पद से अपने प्रशासनिक कैरियर की शुरूआत करने वाली अपर उपजिलाधिकारी सदर मोनालिसा ने जिलाधिकारी के आदेश पर यहां उपजिलाधिकारी का चार्ज सम्भाल लिया है। यहां तैनात अपूर्वा यादव को अपर उपजिलाधिकारी सदर के पद पर भेजा गया है। मोनालिसा पूर्व में भी कुछ समय के लिए यहां उपजिलाधिकारी न्यायिक पद पर तैनात रह चुकी हैं। चार्ज लेने के बाद उन्होंने अधिनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक में सभी को अपना काम पूरी ईमानदारी व निष्ठा के करने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा सरकारी कार्य में हिलाहवेली और आमजन के साथ अभद्रता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
बता दें कि मोनालिसा को साहसी और ईमानदार प्रशासनिक अधिकारी माना जाता है। वे जहां भी तैनात होती हैं, वहां माफिया उनके ताबदले की दुआ करते हैं। उनका मानना है कि हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए और उनके विकास के लिए काम किया जाना चाहिए। मोनालिसा की मानें तो माफिया और भ्रष्ट तत्वों ने कई बार उन्हें डराने और धमकाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। अपने संकल्प और साहस के साथ, उन्होंने सभी चुनौतियों का सामना किया।