गौरव सिंघल, सहारनपुर। बैंककर्मी की हत्या का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बता दे कि मृतक अंकित और उसकी हत्या में गिरफ्तार प्रवेश के बीच गहरी दोस्ती थी। बीती सात अगस्त को थाना नानौता के गांव दादनपुर में बैंककर्मी अंकित पुत्र गोपाल निवासी गंगोह का शव बरामद हुआ था। अंकित की गर्दन काटकर शव को रजवाहे में फेंका गया था। अंकित एचडीएफसी बैंक में नौकरी करता था। एसपी देहात सागर जैन ने आज बताया कि इस मामले की जांच में स्वाट टीम को लगाया गया था। स्वाट टीम प्रभारी ने सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल शुरू की तो उनका शक प्रवेश पर गया। पुलिस ने प्रवेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना का खुलासा कर दिया। एसपी देहात सागर जैन के मुताबिक गिरफ्तार युवक निवासी गांव बरसी ने अपने मित्र बैंककर्मी अंकित से 12 हजार रूपए उधार लिए थे जब अंकित ने प्रवेश पुत्र इंदरपाल निवासी गांव बरसी थाना तीतरो पर उधार की रकम वापस करने का दबाव बनाया तो उसने उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी।
बैंककर्मी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
byHavlesh Kumar Patel
-
0