बीवी के दोनोें हाथ काटकर पति फरार

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। व्यभिचार के संदेह में पति की पत्नी से बेरहमी से मारपीट।  शक के चलते पति ने पत्नी के दोनों हाथ काट दिए। गृहिणी को गंभीर हालत में सिलचर मेडिकल ले जाया गया तो उन्हें गौहाटी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया। यह क्रूर घटना दक्षिण धोलाई के जमालपुर वन ग्राम क्षेत्र में हुई थी। उस गांव के रफीक उद्दीन नाम के युवक को रूबी बेगम नाम की एक युवती से प्यार हो गया था और उसने करीब छह साल पहले उससे शादी कर ली थी।रूबी के पिता का घर पास के गांव राजनगर में है.  शादी के कुछ दिनों बाद रफीक काम के सिलसिले में बेंगलुरु आता-जाता रहता था।  जब पत्नी बेंगलुरु से लौटती थी तो व्यभिचार के संदेह पर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था।  पिछले छह साल में रूबी तीन बच्चों की मां बन गयी थी। वह काम के सिलसिले में पिछले दो-तीन साल से ज्यादातर समय बेंगलुरु में ही रह रहे थे रफीक को शक है कि जब वह बेंगलुरु में रहता है तो उसकी पत्नी विवाहेतर संबंधों में लिप्त रहती है। एक बार पति की प्रताड़ना सहन न कर पाने के कारण रूबी अपने पिता के घर चली गयी थी। चार महीने पहले मध्यस्थता बैठक के जरिए मामला निपटाने के बाद वह अपने पति के घर लौट आई थी। उसके चाचा द्वारा दिए गए बयान के अनुसार रफीक अपनी पत्नी को घर पर छोड़कर वापस बेंगलुरु चला गया।  वह पिछले डेढ़ माह पहले लौटा था।  एक बार फिर रफीक का अपनी पत्नी से इस आरोप पर विवाद हो गया कि उसकी पत्नी का विवाहेतर संबंध है

गुरुवार को पति-पत्नी के बीच हुए छोड़कर एक बार रफीक ने धारदार हथियार से रूबी के दोनों हाथ कलाइयों के ऊपर से काट दिए और भाग निकला। रफीक के भागने के बाद बच्चे के साथ मां के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी आगे आये उन्होंने रूबी को कमरे में लहूलुहान हालत में पड़ा पाया।  रूबी बेहोश हो गई पड़ोसियों ने उसके पिता के घर सूचना दी। पिता के घर के लोग दौड़े और उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में बचाया और सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उन्हें गुवाहाटी ले जाने की सलाह दी तो वे गुरुवार की रात ही गुवाहाटी के लिए रवाना हो गये 

Post a Comment

Previous Post Next Post