स्कूल प्रबंधक से जलभराव की शिकायत करने पर तीनों बेटियों का नाम काटा, मामला डीआईओएस तक पहुंचा

गौरव  सिंघल, देवबंद। लड़कियों के स्कूल जामिया इस्लामिया लिल बनाथ हाईस्कूल में प्रबंधकों ने छोटी सी बात पर तीन सगी बहनों के नाम स्कूल से काट दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक हर्षदेव स्वामी ने बताया कि इस स्कूल की प्रिंसिपल फरीदा खान ने मोहल्ला अबुल माली निवासी नदीम कुरैशी की तीन बेटियों कक्षा 10 की छात्रा आफिया नूर, कक्षा छह की छात्रा आफिका नूर और यूकेजी की छात्रा आलिया नूर के नाम स्कूल से इसलिए काट दिए कि उनके पिता नदीम कुरैशी ने 17 जुलाई को मूसलाधार बारिश के दौरान स्कूल परिसर में भारी जलभराव होने के बावजूद बच्चों की छुट्टी कर दी, जिससे उनकी बेटी समेत अन्य छात्रों को गंदे पानी के बीच से होकर निकलना पड़ा।

स्कूल की प्रधानाचार्य फरीदा खान ने तीनों बहनों को स्कूल से निकालने की यह वजह बताई कि उनके पिता समय-समय पर कोई ना कोई बहाना बनाकर शिकायत करते हैं, जिससे स्कूल का स्टाफ परेशान है। उसी कारण इन तीनों छात्राओं को स्कूल से निकालने की कार्रवाई की गई है। अभिभावक नदीम कुरैशी ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उच्चाधिकारियों से की है। नदीम कुरैशी की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक हर्षदेव स्वामी ने गंभीरता से संज्ञान लिया। उन्होंने बताया कि वह स्वयं मामले की बारीकी से जांच करेंगे और उनका  प्रयास रहेगा कि तीनों छात्राओं का नाम पुनः लिखा जाए और यदि स्कूल प्रबंधन हठधर्मी दिखाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि किसी भी स्कूल प्रबंधन को मनमानी करने की छूट बिलकुल भी नहीं दी जाएगी। यह स्कूली बेहद गंभीर मामला है।

Comments