आंदोलन जनकल्याण के संयोजक प्रमोद बालियान ने पति-पत्नी के बीच बढ़ते हुए विवाद और टूटते रिश्तों पर चिंता जताई

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। तहसील के गांव बेगराजपुर में हसन अली के आवास पर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हेतु आंदोलन जन कल्याण की एक बैठक हुई। बैठक में समाज में बुजुर्गों की दयनीय स्थिति,पति-पत्नी के बीच टूटती रिश्तों की डोर और कानूनी मदद पर चर्चा हुई। आंदोलन जनकल्याण के संयोजक प्रमोद बालियान ने कहा कि मां बाप या वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं पर उन्होंने श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और दो उप जिलाधिकारियों से बात की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोई भी वरिष्ठ नागरिक अपनी किसी भी समस्या के लिए उप जिलाधिकारी  के यहां वाद दायर कर सकता है। 

इस पर एसडीएम स्तर से बातचीत में बताया गया कि सीनियर सिटीजन एक्ट के लिए उनके पास केवल उनके बच्चों से भरण पोषण दिलवाने का अधिकार है। पति-पत्नी के बीच बढ़ते  विवादों पर चिंता जताते हुए प्रमोद कुमार ने कहा कि अगर घरों में बुजुर्गों का सम्मान बरकरार रहता तो यह  नौबत ना आती। ग्राम प्रधान मनोज ने कहा कि संस्कारों के अभाव में रिश्ते बिखर रहे हैं। मौजूद मुस्लिम समाज के  लोगों ने कहा कि अगर हमारे समाज में कोई बुजुर्ग की अनदेखी करता है तो गली मोहल्ले वाले और उनके रिश्तेदार उनको समझा देते हैं। उनका साफ कहना था कि बुजुर्गों की अनदेखी के मामले उनके समाज में बहुत कम दिखाई देते हैं। बैठक में मनोज प्रधान, मोहम्मद इस्लाम, इश्तियाक, अली शेर,अब्दुल जब्बार,मोहम्मद इनाम, अब्बास मुकीम, राज मोहम्मद, हैदर अली,अमीर आलम, जमानत अली, आरिफ,नदीम, इसरार, वहाब आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post