जनपद के स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों को सहायता राशि वितरित

गौरव सिंघल, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों को सहायता राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में लखनऊ लोकभवन में आयोजित उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को सहायता राशि प्रदान किया जाने संबंधी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी एवं एडीजे एम0ए0 खान द्वारा जनपद के 07 स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों को सहायता राशि का डेमो चेक दिया गया। सहायता राशि प्राप्त करने वाले आश्रितों में ममता शर्मा, लता सैनी, दिलरुबा, कुसुम, रश्मि, सुधा को 05 लाख एवं अंजू रानी गुप्ता को 50 हजार रुपए का डेमो चेक दिया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि जिला प्रशासन स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों को हर संभव मदद के लिए तत्पर है। इस अवसर पर मंडलीय शासकीय अधिवक्ता राजस्व दिनेश त्यागी, डीजीसी क्रिमिनल सतीश सैनी, डीजीसी राजस्व अजय त्यागी, एडीजीसी विनय कुमार, सुभाष चंद,  मान सिंह, शिव सिंह, शेषपाल, पौरुष वर्मा, ऋषिपाल आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post