कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के चुनावी वादों को चुनावी शगुफा बताया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मुख्यमंत्री असम तीन दिवसीय दौरे पर बराकघाटी में है। इस पर कछार कांग्रेस के अध्यक्ष अभीजीत पाल ने कहा कि धोलाई उपचुनाव के मध्यनजर वादों की झड़ी लगाने एवं भूमि पूजन सिर्फ चुनाव जीतने के लिए लोगों को आकर्षित करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि सचाई तो यह है कि पहले जो वादे किए वो एक भी पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि शिलचर में फ्लाई ओवर नहीं बनाया गया लेकिन गोहाटी में नित नये बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि बोरजलिंगा आदर्श सनातक महाविद्यालय का आज भूमि पूजन किया गया है, जबकि लोकसभा चुनाव से पहले भी वर्चुअल उद्घाटन किया गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे झुठे वादों से गुमराह होने वाली पार्टी नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post