पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रंजीत दास ने बराकघाटी के पांच दिवसीय दौरा के बाद दी मिडिया को जानकारी

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। असम के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रंजीत कुमार दास ने बराकघाटी के पांच दिवसीय दौरे में शिलचर हेलाकांडी एवं करीमगंज में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित करने के साथ साथ अनेक स्थानों में जमीनी निरिक्षण किया। कछार जिला भाजपा मुख्यालय में मिडिया को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याण परियोजनाओं की क्या स्थिति है, उनके निरिक्षण के लिए असम के मुख्यमंत्री के निर्देश पर पांच दिवसीय दौरा किया। 

तीनों जिलों में प्रधानमंत्री आवास बीस लाख की जगह 19 लाख बन चूके है बाकी तीव्र गति से बन रहे हैं जो निकट भविष्य में यथाशीघ्र बन जायेंगे। तीनों जिलों में राशन कार्ड एवं चावल वितरण का भी ब्यौरा प्रस्तुत किया। उनके साथ अध्यक्ष बिमलेंदू राय पुर्व लखीपुर विधायक राजदीप ग्वाला दीपेन दिवानजी तथा अमिताभ राय उपस्थित थे। मंत्री ने कहा कि आधार कार्ड से राशन कार्ड जोङ देने से नकली नाम से बने कार्ड हटाए गए। असम के मुख्यमंत्री डा. हिम्मत विश्व शर्मा भी तीन दिवसीय बराकघाटी के दौरे पर आ रहे हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post