बिटौडे जलने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सचिन गुप्ता, खतौली।  गांव दाहोड निवासी राजवती पत्नी बिनेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि प्रर्थिया व ग्राम के अन्य लोगों का जहारवीर मन्दिर के पास बिटौडे है। चार अगस्त को  राजवती पत्नी विनेश कुमार, महेन्द्र पुत्र विक्की, संजय पुत्र बक्तावर, महेश पुत्र मेघराज, संजीव पुत्र अशोक कुमार, बिजेन्द्र पुत्र मेघराज के बिटौडे में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। यह कार्य दो वर्ष पूर्व भी हुआ था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गत रात्रि मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Comments