सचिन गुप्ता, खतौली। तहसील बार एसोसिएशन खतौली द्वारा अधिवक्ता कक्ष में नव आगंतुक एसडीएम मोनालिसा जौहरी के साथ परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार जितेंद्र सिंह ने अध्यक्षता की और कहा कि एसडीएम मोनालिसा जौहरी का हमारे बार में स्वागत है। उन्होंने कहा कि एसडीएम जौहरी के साथ मिलकर हम न्यायिक प्रक्रियाओं को और भी सुदृढ़ बनाएंगे, जिससे जनता को त्वरित न्याय मिले।एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अधिवक्ताओं के साथ मिलकर तहसील क्षेत्र में न्यायिक कार्यों को सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं का परिचय प्राप्त किया और कहा कि वे सभी के सहयोग से बेहतर न्यायिक सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करेंगी।
परिचय सम्मेलन में महासचिव सचिन आर्य ने तहसील में अधिवक्ताओं के सामने आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि खतौनी में त्रुटि के दुरस्तीकरण की प्रक्रिया काफी लंबी है, जिसे सरल किया जाना जनहित में अनिवार्य है। परिचय सम्मेलन में कोषाध्यक्ष रामकुमार, जगदीश आर्य, राजवीर सिंह, जितेंद्र त्यागी, प्रमोद शर्मा, योगेश खारी, तरुण मोगा, सुलेमान खान, वेद प्रकाश उपाध्याय, आनंद उपाध्याय, रतन सिंह, दिमाग सिंह, अभिषेक, अमित त्यागी, नवाब सिंह, सुमित कुमार, सुभाष चंद्र, बीडी आर्य, शांतनु ठाकुर आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नवीन उपाध्याय ने किया।