बस पर फायरिंग करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

गौरव सिंघल, देवबंद। सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल की बस पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक और वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया है। इससे पूर्व पुलिस मुख्य नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दे कि बीते दिनो सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल की बस पर बुलेट और बाइक सवार पांच लोगों ने मकबरा गांव के समीप फायरिंग कर दी थी। जिसमें कई गोलियां बस की बॉडी में जाकर लगी थी। इसमें कई छात्र गोली लगने से बाल-बाल बच गए थे। इस मामले में बस ड्राइवर रवि कुमार की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मुख्य नाबालिग आरोपी (14) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आज सरसावा के मोहल्ला अभिषेक नगर निवासी विशु उपाध्याय (22) को मकबरा पुलिया से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post