लैटरल एंट्री के माध्यम से नियुक्त हुए व्यक्तियों को पद से हटाने के लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष शाहनवाज आलम के निर्देश पर आज अल्पसंख्यक कांग्रेस मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष हकीम जफर महमूद एवं नगर अध्यक्ष  दिलशाद त्यागी के नेतृत्व में, पूर्व में लैटरल एंट्री के माध्यम से नियुक्त हुए व्यक्तियों को पद से हटाने और उन्हें दिए गए वेतन की वसूली की मांग के संदर्भ में एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को दिया गया, जिसमें कहा गया कि पिछले दिनों 17 अगस्त 2024 को सरकार द्वारा जॉइंट सेक्रेटरी, डायरेक्टरऔर डिप्टी डायरेक्टर पोस्ट के लिए 45 नियुक्तियों का ज्ञापन जारी किया गया था, इसके बाद नेता  प्रतिपक्ष राहुल गांधी  ने 19 अगस्त को इन नियुक्तियों को पिछड़ों ,दलित और आदिवासियों को मिले आरक्षण के संविधानिक अधिकारों पर हमला बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की थी

उनकी इस मांग के बाद दूसरे दिन यानी 20 अगस्त को सरकार द्वारा लैटरल एंट्री के लिए जारी विज्ञापन को वापस ले लिया गया ,क्योंकि 2019 से अब तक 63 लोग इस गैर संवैधानिक योजना से नियुक्ति किए गए उन्हें अभी तक पद से नहीं हटाया गया अतः अल्पसंख्यक कांग्रेस मुजफ्फरनगर ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि प्रधानमंत्री महोदय अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी  निभाते हुए इन लोगों को पद से हटाए और उन्हें दिए गए वेतन व भत्ते की वसूली सुनिश्चित करें। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से हकीम जफर महमूद, दिलशाद त्यागी ,गफ्फार पावटी, फ़ैज़ मोहम्मद खान, मोनु सलमानी, मोहम्मद अहमद, राशिद मलिक, आमिर अली एडवोकेट, मोहम्मद इदरीस, सद्दाम आलम ,अब्दुल सत्तार, बिट्टू ,सोहेल त्यागी ,आबिद प्रधान ,प्रवेजआलम ,अकरम खान मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post