करंट से कांवड़िये की मौत

सचिन गुप्ता, खतौली। बुधवार की शाम बारिश के कारण ट्रांसफार्मर के पास खड़े दो कांवड़िए करंट लगने से झुलस गए। उनमें से एक की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी । मृतक कांवड़िए की पहचान नहीं हो सकी थी। करंट लगने के कारण की जानकारी जानने के लिए विद्युत निगम के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

मामला बुधवार की देर शाम का है। हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले शिव भक्त जयकारा लगाते हुए नगर से गुजर रहे थे। जीटी रोड पर डाकघर के समीप एक कांवड़ियों के पेट में दर्द हुआ तो वह सड़क पार करके दूसरी ओर नाले के पास लगे बिजली का ट्रांसफार्मर के निकट ही दिशा शौच के लिए पहुंचा। इसी दौरान ट्रांसफार्मर में अचानक कंरट आने से कांवड़िया झुलस गया। करंट लगने बाद काफी देर तक कांवड़िया वहीं पर पड़ा रहा। कुछ देर बाद दूसरे कांवड़िये ने देखा तो वह उसके पास गया। वह भी करंट लगने से झुलस गया। दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। पुलिस के अनुसार जिला अस्पताल में एक कावड़िया की मौत हो गई थी जबकि उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। मृतक कांवड़िए की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। वही शुक्रवार को बिजली विभाग के एसडीओ साहब सिंह, जेई नरेश कुमार अपने कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने करंट लगने की वजह की जांच पड़ताल की।
Comments