स्वर्गीय दिनेश प्रसाद ग्वाला स्मृति पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। हिंदी भवन में बराक घाटी के मेधावी छात्रों को दिनेश प्रसाद ग्वाला स्मृति पुरस्कार प्रदान  किया गया। चुंकि आज संत तुलसीदास जयंती है  इस अवसर पर आज आयोजित समारोह में सभी ने तुलसी दास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कलाकारों ने रामायण पाठ एवं संगीत प्रस्तुत किया।

 दीनेश प्रसाद ग्वाला स्मृति पुरस्कार प्रदान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा ने की, मंचासीन थे पूर्व विधायक और असम चाय निगम के अध्यक्ष राजदीप ग्वाला, ओएनजीसी श्रीकोना के उप महाप्रबंधक मनीष चंचल, असम विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर शुभोदीप रॉय चौधरी, व्यवसायी और समाज सेवी पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन, पूर्व अध्यक्ष उदय शंकर गोस्वामी, पूर्व उपप सभापति कुंजबिहारी ग्वाला आदि थे।
 दीप प्रज्ज्वलन के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिसका नेतृत्व बिंदू सिंह, कमला सोनार, सहायक सचिव अपर्णा तिवारी और सुप्रिया चौबे ने किया।फिर परमेश्वर लाल काबरा ने स्वागत भाषण दिया।  इस मौके पर महासचिव दुर्गेश कुर्मी ने दिनेश प्रसाद ग्वाला के जीवन और योगदान को याद किया।समारोह के बारे में उप सभापति बाबुल नारायण कानू ने वक्तव्य प्रदान किया।
इस अवसर पर स्नातकोत्तर, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक उत्तीर्ण करने वाले कुल 109 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।  पूर्व उपाध्यक्ष अरुण कुमार महतो, उपाध्यक्ष डॉ. रंजन कुमार सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल सिंगोदिया, कोषाध्यक्ष बंशीलाल भाटी, संगठन सचिव युगल किशोर त्रिपाठी, प्रचार सचिव लालन प्रसाद ग्वाला, कार्यालय सचिव प्रमोद कुमार जयसवाल, मनोज कुमार साह , हरीश काबरा, अनंत लाल कुर्मी व अन्य ने सहयोग किया। समारोह में मदनमोहन कोईरी, हरिनारायण बर्मा, सुबचन ग्वाला, मनोज पांडे, विश्वजीत कोईरी, गिरिजा शंकर अग्रवाल, संजय ग्वाला,सांवरमल काबरा, शिव प्रसाद भर, मदन ग्वाला, किशन लाल राठी सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post