माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा घर -घर में ओम नमोः शिवाय जाप कराया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा सावन के महीने में घर घर ओम नमोः शिवाय जाप बङी सादगी के साथ किया जा रहा है, जिसमें लगभग समाज के परिवारों द्वारा ही किया जा रहा है। मंगलवार रात को समाजसेवी गिरजा शंकर अग्रवाल के निवास में एक घंटे संगीतमय ओम नमोः शिवाय जाप किया गया। उनके पुत्र अजय पुत्रवधु श्वेता पौत्र दैविक एवं पौत्री हरगुन ने भी भगवान् शिव की पूजा अर्चना की तथा शिव जलाभिषेक किया।अध्यक्ष जितेंद्र राठी एवं सचिव सतीश काबरा ने अग्रवाल परिवार को धन्यवाद दिया। गिरजा शंकर अग्रवाल ने माहेश्वरी समाज एवं आमंत्रित भक्त बंधुओं का करबद्ध आभार व्यक्त किया‌। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। माहेश्वरी समाज द्वारा सालभर शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ घर घर किया जाता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post