कोलकाता घटना पर डाक्टरों ने सुरक्षा की मांग की

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस बार इस जघन्य घटना का विरोध करते हुए सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर एकजुट होकर आंदोलन शुरू कर दिया है। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को एसएमसी डॉक्टर हाथ में तख्तियां लेकर धरने पर बैठे। इस दिन उन्होंने तरह-तरह के नारों से अस्पताल परिसर को झकझोर दिया

नाराज डॉक्टरों ने कहा कि दिन-रात सेवा कर लोगों की जान बचाने के बावजूद उनकी सुरक्षा फिलहाल सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों के लिए डॉक्टरों को निशाना बनाया जा रहा है, जो बेहद दुखद हैउन्होंने कोलकाता के अर्जिकर अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या के लिए न्याय की मांग की और दोषियों को सजा देने की मांग की। उन्होंने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि देश भर में ऐसे कई मामले सामने आने के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है। डॉक्टरों ने डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाने और पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की मांग की

Post a Comment

Previous Post Next Post