कृष्ण जनमाष्टमी के उपलक्ष में होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल जडौदा में फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर  होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल जडौदा में कृष्ण जनमाष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष पर एक फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा-नर्सरी, एल0के0जी0 व यू0के0जी0 के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बच्चे भिन्न-भिन्न प्रकार की पोशाकों में नजर आयें, जिसमें राधा-कृष्ण, सैनिक, महापुरूषों की वेशभूषा में बच्चें बडे मनमोहक लग रहे थे। बच्चों को भिन्न-भिन्न पोशाकों में तैयार करने में अभिभावकों की भी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही और बच्चों ने भी बडे ही हर्षो-उल्लास के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। बच्चें बडे ही प्रसन्नचित्त लग रहे थे। बच्चों को देखकर ऐसा लग रहा था मानो साक्षात राधा-कृष्ण होली चाइल्ड के प्रागांण में पधार गये हो।  बच्चों ने धार्मिक गीतों पर मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया। प्रतियोगिमा को सफल बनाने में आयूषी कौशिक, अमीषा, सिखा चौधरी, नेहा, शालिनी करोडी, एकता तोमर, जोली, चीनू, कनिका तथा नितिन बालियान की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं। प्रतियोगिता के अन्त में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post