सड़क दुर्घटना में हुई व्यक्ति की मौत का मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश शुरू

सचिन गुप्ता, खतौली। जड़ौदा निवासी पूर्व प्रधान स्वर्गीय जग्गू सिंह के पुत्र लोकेंद्र को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। गंभीर घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गत रात्रि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जड़ौदा निवासी सावन कुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके पिता लोकेंद्र एक अगस्त को रोजाना की भांति अपने भाइयों के साथ हाईवे पर भोलों की सेवा करने के लिए गए थे। वह वहीं सड़क किनारे बैठे थे। तभी तेजी से एक बाइक चालक ने उसके पिता को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मोटर साईकिल को मौके पर छोड़कर आरोपी भाग गया था। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर लेकर गए वहां पर डाक्टरों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। मेरठ में एमएस ग्लोबल अस्पताल मैं भर्ती कराया जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपी की बाइक पुलिस के कब्जे में है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गत रात्रि मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी बाइक चालक की तलाश में लगी है।

Comments