मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। अफवाहों पर ध्यान न देने और अफवाहें न फैलाने का आग्रह किया। लोगों को जागरूक करने के लिए मंगलवार दोपहर सिलचर शहर में जन जागरूकता पदयात्रा निकाली गई। यह मार्च सिलचर पुलिस परेड ग्राउंड के सामने से शुरू होकर प्रेमतला तक जाता है और वहां से पुलिस परेड ग्राउंड के सामने समाप्त होता है।
जुलूस में जिला आयुक्त रोहन कुमार झा, पुलिस अधीक्षक नुमुल महतो समेत तमाम पुलिस, यातायात विभाग के कर्मचारी व अधिकारी शामिल थे. पुलिस अधीक्षक नुमुल महतो ने कहा, प्रशासन लोगों के साथ है, उन्हें सुरक्षा की कमी महसूस न हो, इसलिए यह मार्च निकाला गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अफवाहों पर विश्वास कर घबराएं नहीं. और अफवाह फैलाने से परहेज करने का अनुरोध किया. जिला आयुक्त ने कहा, यह मार्च रूटीन के तहत है. प्रशासन लोगों के पक्ष में है ताकि यह संदेश दिया जा सके कि मार्च रूटीन के मुताबिक चल रहा है।
ज्ञातव्य है कि असम में कुछेक स्थानों पर घटनाओं के कारण कछार पुलिस एवं जिला प्रशासन सतर्कता के लिए लोगों को संदेश दिया है कि ना तो अफवाह फलायें ना ही अफवाहों पर अनावश्यक टीका टीप्पणी से परहेज करें। आपकी सुरक्षा के लिए प्रशासन सदैव तत्पर पर है।