दो वाहन चोर गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है। कोतवाली देहात प्रभारी चन्द्रसैन सैनी ने बताया कि विगत 20 जून को वादी मौ.अकरम पुत्र इशहाक निवासी ग्राम पीकी थाना कोतवाली देहात ने तहरीर देकर अज्ञात चोरो द्वारा उसकी बाइक चोरी कर ले जाने तथा 29 जुलाई को वादी नदीम पुत्र इमरान निवासी ग्राम पीकी थाना कोतवाली देहात ने तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी बाइक चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत कराया था।  उपनिरीक्षक संजय कुमार, सुदेश पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी आर्यन पुत्र पहल सिंह व निशान्त पुत्र अशोक निवासीगण ग्राम तिवाया थाना गागलहेड़ी को ग्राम मढ से पहले ढमोला नदी के पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बरामद की गयी। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post