सचिन गुप्ता, खतौली। गांव दाहौड में अचानक बिटौडो में आग लगने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग पर काबू न पाने पर उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
ग्राम दाहौड में स्थित कुछ बिटौ़डों में अचानक आग लग गई। आग लगी देख वहां से जा रहे ग्रामीणों ने आज पर काबू पाने का प्रयास किया। आग को बढ़ता हुआ देखकर उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने पानी मिट्टी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग को बढ़ता देख पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचनादी गई। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं फायर बिग्रेड की गाड़ियां द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया गया, जब तक लगभग छह बिटौडें आग से नष्ट हो चुके थे। सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना खतौली पर सुसंगत धाराओं में अभिय़ोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।