फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स वैन के माध्यम से किया जनमानस को जागरूक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स वैन के द्वारा मंसूरपुर व खतौली में 22 खाद्य कारोबारकर्ताओ सहित आम जनमानस को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशानुसार सहायक खाद्य आयुक्त अर्चना धीरान के निर्देशन में  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स वैन के माध्यम से मंसूरपुर व खतौली में जनमानस को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर खाद्य विभाग के अफसरों ने खाद्य पदार्थों में मिलावट की त्वरित जाँच की घरेलू विधियां भी बताईं।

इस अवसर पर अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा खाद्य कारोबारियों को राष्ट्रीय ध्वज का वितरण भी किया गया। अफसरों  ने उन्हे बताया कि भारत सरकार द्वारा अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक मनाया जायेगा। खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही  सेल्फी, रील्स, वीडियो, फोटो वेबसाईट harghartiranga.com पर अपलोड भी करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post