शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थानाप्रभारी उमेश रोरिया के नेतृत्व में उनकी टीम में में शामिल वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रवीन शर्मा, उपनिरीक्षक नन्द किशोर शर्मा, उपनिरीक्षक सोनवीर सिंह, महिला उपनिरीक्षक झिलमिल बंसल, हैड कांस्टेबिल सत्येन्द्र कुमार व हैड कांस्टेबिल नीटू सिंह ने अपनी सूझबूझ से ऐसे मामले पर्दाफास किया है, जो भोले-भाले लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर धन वसूली करते थे। पुलिस टीम ने एम महिला सहित 03 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 02 मोबाईल फोन तथा 01 स्कूटी भी बरामद की हैं।
थाना पुलिस द्वारा लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर अवैध धन वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सफेदा रोड ओवर ब्रिज के पास से 01 अभियुक्ता सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोबाईल फोन तथा 01 स्कूटी बरामद की गयी।
सूत्रों की मानें तो पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि उसके पिता राजमिस्त्री का कार्य करते हैं तथा एक महिला द्वारा उन्हे फोन पर अपने घर चिनाई का कार्य करने के लिये बुलाया था। जहां पर महिला व उसके अन्य साथियों द्वारा मेरे पिता को बंधक बनाकर अश्लील विडियो बना ली गयी तथा विडियो को प्रसारित करने तथा झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर धन की मांग की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए थाना पुलिस द्वारा बंधक को सकुशल छुड़ाने तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों के घर से मुकेश को बंधनमुक्त कराया। इस दौरान सभी अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल हो गये, जिन्हें आज 24 घंटे के अन्दर मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने स्थानीय सफेदा रोड ओवर ब्रिज के पास से जैनब पत्नि जाकिर सहित जाकिर पुत्र शब्बीर व तैमूर पुत्र खुर्शीद को दबोच लिया। प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे सीधे-सादे लोगों को हनीट्रैप में फंसाते हैं तथा अश्लील विडियो बनाकर विडियो को प्रसारित करने तथा झूठे मुकदमें फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं।