बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश कुमार के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

गौरव सिंघल, देवबंद। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एसडीएम देवबंद के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदू समाज की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और दोषी लोगों के खिलाफ फांसी की कार्रवाई की जाए। कहा कि इस प्रकार का अमानवीय कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। ज्ञापन देने वालों सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार, ठाकुर सुरेंद्र पाल,‌ रामप्रताप सिंह, सुरेश चंद त्यागी, राजवीर शर्मा, मुसर्लीन, अमित सिंघल, अजय पाल, आशीष शर्मा, कपिल, ठाकुर बबल सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post