श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज ने हर घर तिरंगा’ एव एक पेड़ मां के नाम की मुहिम को आगे बढ़ाया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज देश की आज़ादी को 78 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम ‘हर घर तिरंगा’ एव एक पेड़ मां के नाम को मजबूत करते हुए संस्थान के सभी सदस्यों, निदेशकों, विभागाध्यक्षों और अध्यापकों को तिरंगा एव पेड़ वितरित किया। डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि भारत देश आजादी के 78 साल पूरे होने पर आजादी के इस जश्न को नए जोश और उल्लास से मना रहा है और उसी उल्लास को दुगना करने के लिए भारत सरकार ने गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर घर तिरंगा मुहिम के साथ एक पेड़ मां के नाम मुहिम चलाई है। इस मुहिम में भारत का हर नागरिक अपनी भागीदारी दे रहा है और भागीदारी की इसी श्रंखला को आज श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में मजबूती प्रदान की गई है।

डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि श्रीराम कॉलेज उन सभी विद्यार्थियो को शिक्षा प्रदान करता है, जो आर्थिक स्थिति से कमज़ोर हैं, जिससे कि एक बेहतर और मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके, क्योंकि एक विद्यार्थी अपने साथ साथ और भी कईं लोगो का जीवन सुधार की ओर अग्रसर करता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की इस मुहिम से देशवासियों में देशभक्ति की भावना जागृत होगी तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा। और भारत देश सारे विश्व को यह संदेश देगा कि एकता और अखंडता की भावना भारत देश के हर नागरिक में है।
श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिले हमारे देश को 78 साल हो गए हैं उन्होंने कहा कि आजादी के इस महापर्व को मनाने का यह बहुत बेहतर तरीका है कि भारत देश के प्रत्येक घर पर तिरंगा लहराये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक देशवासी अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं उन्होंने कहा कि इसी परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए आज महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं सदस्यो को तिरंगा झण्डा तथा पेड़ वितरित कर भारत सरकार की मुहिम में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज ने अपना योगदान दिया है। श्री राम कॉलेज निदेशक डा0 अशोक कुमार ने कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए आगे देखने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि दुनिया में जिस तरह से विकास हो रहा है उसे देखते हुए आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पर्यावरण संरक्षण के प्रति चिंता का माहौल है। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान जलवायु परिवर्तन की समस्या का सटीक जवाब है।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के निदेशक डा0 एसएन चौहान, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, डा0 आरपी सिंह, रिसर्च एसआरजीसी, डा0 सुचित्रा त्यागी, डीन श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग, डा0 सौरभ मित्तल, डीन मैनेजमेंट तथा महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष तथा शिक्षक उपस्थित रहे।  
Comments