शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी अस्पतालो पर कड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद के कस्बा चरथावल मंे जबरदस्त छापामारी की, जिसके चलते फर्जी अस्पताल संचालक फर्जी अस्पताल बंद करके हुए फरार हो गये। स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही को लेकर फर्जी अस्पताल संचालकों में हड़कम्प मचा रहा।
बता दें कि जनपद में फर्जी अस्पतालों व मेडिकल स्टोरो के खिलाफ मुजफ्फरनगर के केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य विभाग के नामित सदस्य सुभाष चैहान सहित शिवसेना के जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा के द्वारा मुहिम छेड़ी थी, जिसका असर दिखने लगा है। स्वास्थ्य विभाग ने अभी हाल में बुढ़ाना में छापामारी करके एक फर्जी रूप से संचालित एक अस्पताल को सीज कर दिया था। अब आज चरथावल में हुई कार्यवाही के बाद जनपद भर में फर्जी अस्पताल संचालक में अफरा तफरी का माहौल है।