लाइंस कल्ब आफ शिलचर अनंत ने रक्तदान शिविर आयोजित किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। फ्रेंडशिप डे के अवसर पर, लायंस क्लब ऑफ सिलचर अनंता ने 3 अगस्त/24 को बराक वैली स्वैच्छिक रक्तदाता फोरम के सहयोग से कछार कैंसर रक्त केंद्र के तकनीकी सहयोग से कछार कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, सिलचर में एक आंतरिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कुल पांच (5) यूनिट रक्त दान किया गया। क्लब अनंता की ओर से शिविर में लेन किंकिनी डे दत्ता, लेन मधुमिता नाग, लेन रामप्रसाद दत्ता, लेन रीता चक्रवर्ती, लेन मौसमी चौधरी और लेन खालिद आजम मजूमदार उपस्थित थे। अध्यक्ष ने कछार कैंसर अस्पताल रक्त केंद्र के प्रभारी डॉ. सबनम बारभुइया, श्री देवव्रत पॉल और बीवीवीबीडीएफ के श्री सब्यसाची रुद्रगुप्ता (महासचिव) को सम्मानित किया।  अध्यक्ष ने रक्त केंद्र के सभी तकनीकी कर्मचारियों और क्लब तथा बराकवैली वायलेंटरी बल्ड डोनर्स के सभी सदस्यों को भी धन्यवाद दिया। हम सभी रक्तदाताओं के स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

Comments