कुर्मी जाति का प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदक अब कोर्ट की शरण लेगा

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। कुर्मी जाति का प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदक द्वारा तीन बार आवेदन करने के बाद भी बिना किसी जांच पड़ताल के आवेदन निरस्त करने के मामले में आवेदक ने अब न्यायालय के माध्यम से जवाब मांगने की तैयारी कर ली है। 

बता दें कि कुन्द-कुन्द विहार निवासी कुमारी पलक पुत्री संजीव कुमार का है। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के तीन बार ऑनलाईन आवेदन किया था, लेकिन लेखपाल विपिन मोतला ने उसे मौके पर जाये बिना और बिना किसी जांच के ही आवेदन निरस्त कर दिया। जब उनसे बात की गयी तो उन्होंने बताया कि जनपद में कुर्मी जाति निवास नहीं करती है, इसलिए प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जा सकता है। जब उन्हें परिवार के अन्य लोगों के जाति प्रमाण पत्र दिनांक 12 फरवरी 2024 दिखाया गया तो उन्होंने उसे सिरे से ही नकार दिया। उनसे जब उच्चाधिकारियों से इस बाबत बात करने की बात कही तो उन्होंने कहा कि चाहें जिसके पास चले जाओ, जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जायेगा। जब कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष हवलेश पटेल ने अपना हवाला दिया तो उन्होंने दो टूक कहा कि ये बात उनके लिए कोई मायने नहीं रखती। पीड़ितों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर जाति प्रमाण पत्र जारी करने व उक्त निरंकुश लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही कराने को कमर कस ली है। इसके साथ ही न्यायालय में आवेदन करके उक्त के सम्बन्ध में सही नियम कानून की जानकारी मांगने की तैयारी कर ली है।

बता दें कि विपिन मोतला ने जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए नया नियम बनाया है कि अगर किसी के पिता का जाति प्रमाण पत्र बना है तो ही उसके बच्चे का जाति प्रमाणपत्र बनाया जायेगा। उक्त लेखपाल ने ये नियम केवल बनाया ही नहीं है, बल्कि उस पर पूरी तरह अमल कर रहे हैं। जाति प्रमाण के ऑनलाइन आवेदन की मौके पर जांच करने की कोई जरूरत नहीं मानते हुए उन्होंने नियम बना दिया है कि यदि किसी बच्चे के पिता जाति प्रमाणपत्र बना हुआ है तो ही वे बच्चे का जाति प्रमाण पत्र बनायेंगे। उक्त मामले में जानकारों का कहना है कि इस तरह तो अब उत्तर प्रदेश में विधायिका या न्यायालय आदि की संवैधानिक संस्थाओं की जरूरत नहीं है। अब कानून भी लेखपाल विपिन मोतला बनायेंगे और उसकी विवेचना व अमल भी वे स्वंय ही करेंगे। इतना ही नहीं मामले की जानकारी तहसीलदार देने पर वे भी अपने कर्मचारी की हां में हां मिलाती नजर आयी।


Comments