डीएम मनीष बंसल का निर्देश: हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सम्मिलित करते हुए भव्यता के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान तथा स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व को मनाये जाने के संबंध में बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में परंपरागत तरीके से मनाए जाने वाले कार्यक्रमों में प्रभात फेरी, ध्वजारोहण, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम, फल वितरण कार्यक्रम, रूट मार्च, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रमों के संबंध में समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कार्यक्रम को बेहतर करने के लिए अपील की। 

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अवगत कराया कि गत वर्ष की भांति 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सम्मिलित करते हुए परम्परागत तरीके से भव्यतापूर्ण ढंग से स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रभक्ति की भावना से मनाया जाएगा। प्रत्येक नागरिक को आवास, स्कूल, सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ ध्वज संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना है। निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाए जाने वाले झण्डों को निर्धारित समयावधि के उपरान्त पूर्ण आदरभाव एवं सम्मान के साथ उतारकर सुरक्षित रखा जाए। हर घर पर झण्डा सही तरीके से लगाया जाना चाहिए। आधा झुका, कटा या फटा झण्डा किसी भी दशा में न लगाया जाए। 

डीएम मनीष बंसल ने कहा कि महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम गांधी पार्क, घण्टाघर चौक, देहरादून चौक, चौधरी चरण सिंह चौक, जनकपुरी चौक सहित अन्य निर्धारित स्थलों पर किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी अधिकारियों को दे दी गयी है। फल वितरण कार्यक्रम राजकीय चिकित्सालय, कुष्ठ आश्रम, मानव मंदिर सहित अन्य निर्धारित स्थानों पर किया जायेगा। इसके लिए नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गये है कि वितरित किए जाने वाले फलों की गुणवत्ता बेहतर हो। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक  रमेश यादव, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त राजेश यादव, सरफराज खान, पूर्व विधायक सुरेन्द्र कपिल, चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स राजेश जैन, शीतल टंडन,  जयनाथ शर्मा, जामा मस्जिद प्रबन्धक मौलवी फरीद, आमिर खान,  रविन्द्र मिग्लानी, ब्रित चावला सहित समाज के सम्मानित सदस्यों सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments