शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। नगर में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन परंपरागत हर्षोल्लास व बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया। भाइयों ने भी अपनी बहनों की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी।अबकी रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को बडे धूम-धाम के साथ मनाया गया। सोमवार सुबह लोगों ने स्नान आदि के बाद तैयार होकर बहनों से कलाई पर राखी बंधवाई।राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा किया और तिलक लगाया। भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया।
भोर से ही भाई-बहनों के घर जाने के लिए निकल पड़े। देवबंद नगर से लेकर देहात तक मिठाई की दुकानें सजी हुई थी। त्यौहार पर बहनों ने मिठाई और राखी की दुकान पर जमकर खरीदारी की। सुबह बाइक, ट्रेन और बस से बहनें भाई के घर गई। कहीं-कहीं भाइयों ने बहनों के घर जाकर राखी बंधवायी। पूरे दिन रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चाें में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिला। छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपनी-अपनी बहनों से रक्षासूत्र बंधवाए।
रक्षाबंधन के त्योहार पर हर जगह चहल-पहल दिखाई दी। सोमवार को भाई शुभ मुहूर्त में राखी बंधवाने अपनी बहनों के घर पहुंचे। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रेशम का धागा बांधकर उनके दीर्घ जीवन की कामना की। इस अवसर बहनों ने भाई को तिलक लगाकर उनको मिठाई खिलाईं। भाइयों ने बहनों को रक्षा बांधने के बदले उनकी रक्षा का वचन देकर उन्हें उपहार भी दिए। रक्षाबंधन के इस खास मौके पर बहन से राखी बंधवाने के बाद भाइयों ने खीर, पूड़ी, मालपूवा आदि परंपरागत पकवानों का छककर आनंद लिया।