जिलाधिकारी मनीष बंसल ने किया जवाहर नवोदय विद्यालय एवं चीनी मिल नानौता का स्थलीय निरीक्षण

गौरव सिंघल, सहारनुपर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जवाहर नवोदय विद्यालय मिर्जापुर-अम्बेहटाचॉंद का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास तथा कंप्यूटर रुम को देखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय की चाहरदीवारी की ऊॅंचाई बढ़ाने के के लिये आयुक्त, नवोदय विद्यालय समिति, मुख्यालय को पत्र लिखने की बात कही। उन्होंने विद्यालय की छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ-साथ विद्यालय परिसर में फागिंग एवं कीटनाशक का छिडकाव कराने के लिये कहा। जिलाधिकारी ने विद्यालय की क्षतिग्रस्त आन्तरिक रोड को ठीक करने के लिए भी कार्यवाही करने की बात कही। छात्रावासों में वाटर कूलर लगवाये जाने तथा सोलर वाटर हीटर हेतु बजट उपलब्ध कराने के लिये आयुक्त को पत्र लिखने का आश्वासन दिया।जिलाधिकारी मनीष बंसल विद्यालय की साफ-सफाई एवं व्यवस्था से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि जनपद के अन्य विद्यालयों में भी ऐसे ही व्यवस्था होनी चाहिए।

जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0 नानौता में पेराई सत्र 2024-25 हेतु कराये जा रहें मरम्मत एवं रख-रखाव सम्बन्धी कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन कैरियर, मिल हाउस, ब्वायलिंग हाउस आदि में प्रचलित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त उन्होंने समस्त मरम्मत कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मिल में कार्यरत समस्त कर्मचारियों हेतु सुरक्षा से सम्बन्धित उपकरणों के निरंतर प्रयोग करने हेतु कडे निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, उपजिलाधिकारी, रामपुर मनिहारान सुरेन्द्र कुमार प्राचार्य, राजकुमार गौतम,  उप-प्राचार्य, डॉ0 श्रीमती अंजलि ध्यानी सहित अध्यापकगण एवं मिल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments