भागा रबर बागान में कावड़यात्रा निकाली

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। श्री अग्रो इंडस्ट्री भागा रबर बागान में तीसरी बार कावड़यात्रा निकाली गई जिसमें शिलचर के भक्तों ने भी सपरिवार हिस्सा लिया। समाजसेवी गिरजा शंकर अग्रवाल के नेतृत्व में सरसपुर शिव मंदिर घाट से 100 से अधिक भक्तों ने लंबी कावड़यात्रा बोलबम के जयघोष के साथ निकली जो विभिन्न मार्गों से भागा रबर बागान स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। शिलचर से आमंत्रित भक्तों में किशन राठी सांवर मल काबरा लक्ष्मी नारायण दुर्गा एवं प्रतिक शर्मा शामिल हुए। 

आरती के बाद सभी भक्तों में महाप्रसाद वितरित किया गया। आमंत्रित अतिथियों को भोजन कराया गया। पुरे रबर बागान में सैंकड़ों लोगों ने आरती एवं महाप्रसाद में हिस्सा लिया। अग्रवाल ने बताया कि अबकी बार तीसरी कावड़यात्रा भारी बारिश के बावजूद निकाली गई जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post