दारुल उलूम देवबंद की मजलिस ए शूरा की बैठक आयोजित

गौरव सिंघल, देवबंद। इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद की मजलिस ए शूरा की बैठक  में शिक्षा समेत सभी विभागों के अध्यक्षों ने अपनी रिपोर्ट शूरा सदस्यों के समक्ष पेश की। इस दौरान संस्था का आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। जिस पर शूरा सदस्यों ने संतुष्टि व्यक्त की। संस्था के अतिथि गृह में हुई शूरा की बैठक में शिक्षा विभाग के प्रभारी मौलाना हुसैन हरिद्वारी ने शिक्षा से संबंधित रिपोर्ट पेश की। साथ ही निर्माण व लेखा- जोखा विभाग समेत विभिन्न विभागों के प्रभारियों ने भी अपनी रिपोर्ट शूरा सदस्यों के समक्ष रखीं। इन पर शूरा सदस्यों ने संतुष्टि जताई। 

बैठक में तालीम की बेहतरी और छात्रों के रहन-सहन को और अधिक व्यवस्थित करने पर सहमति बनी। साथ ही संस्था में विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य, कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि, छात्रवृत्ति और कई विभागों में नए शिक्षक नियुक्त किए जाने आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, सदर मुदर्रिस मौलाना अरशद मदनी, मौलाना महमूद मदनी, पूर्व सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल, पूर्व मोहतमिम मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी, मौलाना रहमतुल्लाह कश्मीरी, मौलाना महमूद राजस्थान, मौलाना हबीबुर्रहमान, मौलाना अनवार्रुहमान बिजनौर, मौलाना अंजर हुसैन मियां देवबंदी, मौलाना हकीम कलीमुल्लाह कश्मीर, मौलाना आकिल सहारनपुर, मौलाना शफीक बेंगलुरु मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post