मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। राखी पुर्णिमा के अवसर पर, असम विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग ने गीता जप प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें संस्कृत विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर शांति पोखरेल, वरिष्ठ प्रोफेसर डाॅ. स्निग्धा दास रॉय, विभाग प्रोफेसर गोविंद शर्मा। सिलचर महिला महाविद्यालय में संस्कृत के प्रोफेसर नृत्येन्दुबिकाश दास और गुरुचरण महाविद्यालय के प्रोफेसर तन्हानी नाथ जज की सीट पर थे।
बड़ाजालेंगा विवेकानन्द केन्द्रीय विद्यालय के कुछ विद्यार्थियों ने गीता पाठ प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके अतिरिक्त विभागीय विद्यार्थी एवं शोधार्थी भी इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। बाद में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई, जिसमें विभागीय विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने भाग लिया। राखी पूर्णिमा के साथ-साथ 18 अगस्त को संस्कृत दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच 21 अगस्त को संस्कृत विभाग में एक समारोह में पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।