शि.वा.ब्यूरो, खतौली। उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने जन्माष्टमी के अवसर पर पूरी तरह सतर्कता बरतते हुए खुद ही मैदान में उतर गयी। उन्होंने रात में खुद गश्त करते हुए न केवल स्थिति का जायजा लिया बल्कि मन्दिरों में कान्हा के दर्शन करके व उन्हें झूला झुलाकर धर्मलाभ भी उठाया।
देर रात तक त्योहार की व्यवस्थाओं को देखते उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी स्थानीय श्री दुर्गा मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर, जानसठ तिराहे पर स्थित शिवामन्दिर सहित उन्होंने नगर के विभिन्न मंदिरों में जाकर न केवल व्यवस्थाओं को परखा, बल्कि उन्होंने नन्दगोपाल को झूला भी झुलाया और बच्चों को तोहफे भी बांटे। उन्होंने नगर में गश्त के दौरान सफाई व्यवस्था पर जोर दिया। इससे पूर्व उन्होंने पालिका प्रशासन को श्रीकृष्णजन्माष्टमी पर सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिये थे।