गंदगी से गुजर रहे स्कूली बच्चे, जिलाधिकारी से रास्ते को सही कराने की मांग

सचिन गुप्ता,  खतौली। ग्राम फहीमपुर खुर्द में स्कूल जाने वाले रास्ते पर फैली कीचड़ के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही परेशानी को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर रास्ते को सही कराए जाने की मांग की है। 
ग्रामीणों ने डीएम को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि सुशीलापुरी मजरा जन्धेडी जाटान ब्लाक व तहसील खतौली जिला के रहने वाले है। गाँव के पास ग्राम फहीमपुर खुर्द से एक आम रास्ता ग्राम सुशीलापुरी मजरा जन्धेडी जाटान को होते हुए जा रहा है। ग्राम फहीमपुर खुर्द के पास करीब सौ मीटर के रास्ते में गहरे गहरे गडढे बने हुए है,  जिसमें बरसात व आसपास के लोगों के घरों का पानी भरा रहता है तथा बच्चों को स्कूल जाने व वाहन मोटरसाईकिल आदि उक्त रास्ते की कीचड़ में धस जाती है। जिस कारण बच्चों व बड़ों को उक्त रास्ते से गुजरने में काफी परेशानी हो रही है। कई बार उक्त रास्ते के निर्माण के लिये तैयारी हुई, लेकिन जिन जिन लोगों के उक्त रास्ते के पास घर बने हुए है उनका पानी रास्ते में आता है। उक्त लोगों ने  रास्ते के निर्माण में बाधा पहुंचायी है। उक्त रास्ते को बनाने में अवरोध पैदा कर रहें है। उक्त रास्ते के निर्माण कराए जाने के लिए अपने स्तर से कार्यवाही कराते हुए उक्त रास्ते को जनहित में सही कराए जाने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post