पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के तत्वाधान में श्रीराम कॉलेज में एक दिवसीय गोष्ठी आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज श्रीराम कॉलेज के सभागार में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा ’’पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के महत्व विषय’’ पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 सुचित्रा मलिक, वरिष्ठ प्रोफेसर, गुरूकुल कांगडी, विश्वविद्यालय हरिद्वार तथा जितेन्द्र राठी टीवी-100 न्यूज़ चैनल रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 सुचित्रा मलिक, वरिष्ठ प्रोफेसर, गुरुकुल कांगडी, विश्वविद्यालय हरिद्वार तथा जितेन्द्र राठी टीवी-100 न्यूज चैनल, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा. प्रेरणा मित्तल, डीन एकेडमिक्स, डा विनित कुमार शर्मा, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा अशोक कुमार तथा विभागाध्यक्ष रवि गौतम द्वारा दीप प्रज्जवलीत कर किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा0 सुचित्रा मलिक, वरिष्ठ प्रोफेसर, गुरूकुल कांगडी, विश्वविद्यालय हरिद्वार ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के महत्व विषय पर बोलते हुये कहा कि जैसे सभी क्षेत्र में उच्च शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है ऐसे ही पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने पत्रकारिता के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये संगोष्ठी में उपस्थित विद्यार्थी एवं शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च शिक्षा से संबंधित जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने उच्च शिक्षा के लिये विद्यार्थियों का प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने संबोधन को अंतिम रूप देते हुये कहा कि न ’’खीचों कमान न तलवार निकालो, जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो’’।
इस अवसर पर मुख्य अतिथ जितेन्द्र राठी टीवी-100 न्यूज चैनल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया तथा उन्होंने बच्चों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के साथ-साथ पत्रकारिता में नैतिक मूल्यों को अपनाने की नसीहत दी।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है अतः विद्यार्थियो को इस क्षेत्र में सशक्त बनने के लिए गंभीरता से ज्ञान अर्जित करना चाहिए। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा अशोक कुमार तथा डीन एकेडमिक्स डा विनित कुमार शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों को पौधे एवं स्मृति चिन्हन से सम्मानित किया।
इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागध्यक्ष डा रवि गौतम नें सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र मे युवाओं के लिए अनेक शानदार सम्भावनाए है जो उनके मजबूत भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा की मीडिया के सभी माध्यमो के साथ पत्रकारिता, विज्ञापन, जन संपर्क फ़िल्म निर्देशन स्क्रिपटिंग, डिजिटल मीडिया प्रमोशन आदि क्षेत्रो मे व्यापक अवसर है तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पत्रकारिता एवं जनसंचार में उच्च शिक्षा बहुत सहायक है।
कार्यक्रम का सफल संचालन कहकशा मिर्जा, सहायक प्राध्यापक पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डा0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, निदेशक श्रीराम कॉलेज डा अशोक कुमार, डा0 विनीत कुमार शर्मा, डीन एकेडमिक्स, विभागाध्यक्ष डा पूजा तोमर के साथ विभाग के प्रवक्तागण मयंक वर्मा, शिवानी बर्मन, कहकशा मिर्जा तथा महाविद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post