शि.वा.ब्यूरो, खतौली । थाना पुलिस द्वारा एकअभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक पीला कट्टे मे 24 बोतले IMPIREAL BLUE RESERVE GRAIN WHISKY मार्का अवैध शराब बरामद हुई। मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त आदिल पुत्र फरीद निवासी तोमर वाली गली मौ0 पक्का बाग को मोनू त्यागी के गोदाम के पास नहर पटरी से 24 बोतले IMPIREAL BLUE RESERVE GRAIN WHISKY मार्का नाजायज के साथ समय करीब 12.05 बजे गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि जनपद में शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत नेतृत्व में अभियान जारी है।